आई0ए0एस0 वीक के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 का सम्बोधन

लखनऊ: ‘‘आई0ए0एस0 वीक’’ के प्रथम सत्र में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने लोकभवन में आये हुए समस्त आई0ए0एस0 अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए यूपी-100 की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया और बताया गया कि यूपी 100, पुलिस की कार्यप्रणाली में अमूलचूल परिवर्तन ला रही है जिससे पुलिस की कार्य संस्कृति भी बदलेगी तथा पुलिस का रिस्पांस टाइम बेहतर होने से जनता को लाभ होगा।

पुलिस महानिदेशक द्वारा आई0ए0एस0 अधिकारियों को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अवगत कराते हुए यह बताया गया कि प्रत्येक 30 कि0मी0 पर एक पेट्रोलिंग गाड़ी लगायी जायेगी जिसमें सभी संसाधनों से लैस कुल 10 गाड़ियॉ संलग्न रहेंगी। गाड़ियों का संबंध यूपी-100 मुख्यालय लखनऊ से निरन्तर बना रहेगा। इस प्रकार एक्सप्रेस-वे पर होने वाले अपराध एवं दुघर्टनाओं को नियंत्रित किया जा सकेगा ।

पुलिस महानिदेशक द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर तैयार रहने हेतु कहा गया।