पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पीटीआई ने संसद का बहिष्कार खत्म करते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार प्रस्ताव और स्थगन प्रस्ताव पेश करने की घोषणा की।

इस्लामाबाद में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर सदन में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी बुधवार को संसद में उनके खिलाफ दो प्रस्ताव पेश कराएगी।
उन्होंने कहा कि अब देखना यह है कि संसद, कि जिसके सामने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने झूठ बोला था, उनसे जवाब तलब करेगी या नहीं?
उन्होंने कहा कि अगर हमारी तहरीकों पर कार्रवाई होती है तो हम संसद में वापस आ सकते हैं वरना भविष्य के रणनीति तय करेंगे।
इमरान खान का यह भी कहना था कि विपक्ष का काम सरकार को जवाबदेह बनाना होता है और इसी उद्देश्य के लिए वे संसद में जाती है लेकिन जब सरकार जवाब ही न दे और झूठ बोले तो क्या केवल हाज़रियां लगाने वहाँ जाना?
गौरतलब है कि पीटीआई ने पनामा लीक्स मामले में प्रधानमंत्री के खिलाफ महाभियोग की मांग करते हुए लंबे समय से संसद का बहिष्कार कर रखा है।