मुंबई : नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि मुस्लिम इलाकों में बैंकों का पर्याप्त तंत्र नहीं है।

मराठवाड़ा क्षेत्र स्थित लातूर जिले के उदगिर में सोमवार को हुई बैठक के बाद ओवैसी ने कहा, ‘कई मुस्लिम इलाकों में, बैंक उस तरह से मौजूद नहीं हैं, जिस तरह से होने चाहिए। (अन्य इलाकों की तुलना में) ऋण वितरण का अनुपात भी कम है।’

उन्होंने कहा, ‘वहां एटीएम नहीं हैं। पूरे देश में लोग समस्याओं का सामना कर रहे हैं।’ हैदराबाद के सांसद ने कहा, ‘मुस्लिम बहुल इलाकों में एटीएम काम नहीं कर रहे। यदि (मुस्लिम इलाकों में) कोई बैंक खुला है तो वहां ‘रेड जोन’ की घोषणा कर दी गई है।’