इंस्टेंट खबर ब्यूरो
लखनऊ: कनाडा को 6-0 रौंदकर इंग्लैंड की FIH जूनियर विश्व कप हॉकी प्रतियोगिता के अंतिम आठ पहुँचने वाली आठवीं टीम बन गयी, इससे पहले भारत , जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, नीदरलैंड, बेल्जियम और स्पेन की टीमें पहले ही क़्वार्टर फाइनल प्रवेश कर चुकी हैं ।
आज खेले गए लीग दौर अंतिम दो मैचों में इंग्लैंड ने कनाडा को 6-0 से और ऑस्ट्रेलिया ने कोरिया को 5-0 से एकतरफा हराया । क़्वार्टर में अब बेल्जियम-अर्जेंटीना, जर्मनी-इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया -नीदरलैंड और इंडिया – स्पेन की टीमों के बीच भिड़ंत होगी ।

आज दिन के पहले में इंग्लैंड और कनाडा के बीच खेला गया मैच पूरी तरह एकतरफा रहा । खेल के पहले हाफ में Calnan और Edward Horler ने 2-2 गोल करके 4-0 की बढ़त हासिल की। Horler ने 46 वेन मिनट में पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर हेटट्रिक पूरी की, Christopher Proctor ने 54वें मिनट में खूबसूरत बैक हैण्ड वॉली से गोल कर 6-0 से मैच फिनिश किया ।

दिन के दुसरे मैच में आस्ट्रेलिया और कनाडा बीच खेले गए में ऑस्टेलिया ने भी 5-0 से एकतरफा प्राप्त कर लीग दौर में अपराजित टीम साबित हुई ।