तीन दिन से कैश के लिए बैंक का चक्कर लगा रही थी वृद्धा

सुलतानपुर। नोटबंदी से हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे है। बैंक बंदी से अनजान बुर्जुग महिला पैसा निकालने पहुंची तो उसकी ठंड के चलते मौत हो गयी। बताया जाता है कि महिला पिछले कई दिनों से बैंक का चक्कर लगा रही थी।

मामला कोतवाली जयसिंहपुर के बाहरपुर गाँव का है। जहां की रहने वाली कल्मता 60 वर्ष पत्नी बुझावन तीन दिन से पैसे के लिए सेमरी के बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में लाइन लगा रही थी। शनिवार की को वह सुबह चार बजे ही बैंक के पास आकर बैठ गयी। उसे बैंक के छुट्टी की जानकारी नही थी। जहां उसकी तबियत अचानक खराब हो गयी। परिजनों को जानकारी हुई तो वह वृद्धा को इलाज के लिए सेमरी में ही एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहाँ इलाज के दौरान देर शाम चार बजे उसकी मौत हो गयी। घर वालो ने बताया कि कल्मता रूपया निकालने के चक्कर में पिछले तीन दिनों से बैंक पहुच रही थी। लाइन में लगने के बावजूद भी उसका नम्बर आते-आते कैश खत्म हो जाता था। शनिवार को वह पहला नम्बर के चक्कर में भोर में ही घर से निकल पड़ी थी। उसे यह नही पता था कि शनिवार को बैंक बंद रहेगा। उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर अमृत लाल बिंद ने बताया लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत का कारण पता चलेगा। हल्का लेखपाल को मोके पर भेज कर जांच कराई जा रही है।