सुलतानपुर। नोटबंदी से परेशान लोगो के सब्र का बांध टूट रहा है। कैश न मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने हाईवे जाम कर दिया। घंटे भर तक मान-मनौव्वल के बाद यातायात बहाल हो सका। आनन-फानन में बैंक मैनेजर ने कैश का इंतजाम कराया।
शुक्रवार को सुबह 8 बजे से ही बैंक आफ बड़ौदा में कैश के लिए लम्बी लाइन लग गयी। बैंक जब खुला तो मैनेजर ने कैश न होने का हवाला देते हुए लोगों को घर जाने की सलाह दे दी। जिससें लाइन में लगे सैकड़ों उपभोक्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। सैकड़ों की संख्या में लोगो ने लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग को अवरूद्ध कर दिया। जाम की वजह से दोनो तरफ करीब दस किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी। सूचना पर कुड़वार, धम्मौर व कोतवाली नगर की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इस दौरान मोदी विरोधी नारेबाजी भी हुई। आक्रोशित लोगों का कहना था कि पिछले कई दिनों से बैंक मैनेजर कैश न होने का बहाना बता रहे है। आनन-फानन में मैनेजर ने कैश मगवाया और बाटना शुरू किया तो लोगो का गुस्सा शांत हुआ।