श्रीनगर। नोटबंदी के बाद कश्मीर में आतंकियों का बैंकों को निशाना बनाने का काम बदस्तूर जारी है। आतंकियों ने आज पुलवामा के अरिहाल में जम्मू एंड कश्मीर बैंक को लूट लिया। आतंकी तकरीबन 13 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए गए। लूटे गए 13 लाख रुपये में से 11 लाख नई करंसी और 2 लाख पुरानी करंसी में हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले के अरिहाल में जम्मू एंड कश्मीर बैंक की शाखा में चार नकाबपोश बंदूकधारी घुस आए और बंदूक का भय दिखा कर नकदी लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से भागने से पहले बंदूकधारियों ने पांच से छह राउंड गोली चलाई। उन्होंने बताया कि बंदूकधारियों ने नकदी गिन रहे बैंककर्मियों से नोट छीन लिए।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आतंकवादी एक गाड़ी में आए और फायरिंग करते हुए बैंक की शाखा में घुस गए और लूटने के बाद फरार हो गए। इसके अलावा एक जगह और बैंक लूटने की नाकाम कोशिश की गई।
पुलिस ने बताया कि एक महीने में कश्मीर के एक बैंक में लूटपाट की यह दूसरी घटना है। आतंकवादियों ने 21 नवंबर को मध्य कश्मीर में बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ में एक बैंक शखा से 13 लाख रूपया लूट लिया था।