बिज़नस नेटवर्किंग मीट में यूरोप के उच्च व्यापारिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया

भारत में आर्थिक क्रान्ति के इस दौर में इंडो यूरोपियन बिज़नस फोरम द्वारा आयोजित बिज़नस नेटवर्किंग मीट में यूरोप के उच्च व्यापारिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और भारत और यूरोप के बीच बेहतर व्यापार की नीतियों पर चर्चा की। कार्यक्रम का नेतृत्व विजय गोयल , संस्थापक (आई. इ. बी. एफ ) और रूमा देव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा रहे। उन्होंने मोदी सरकार की वित् नीतियों पर प्रकाश डाला साथ प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का भी समर्थन किया। कार्यक्रम का आयोजन बहुमुखी प्रतिभा के धनी , बहुप्रचलित लेखक सुनील कुमार गुप्ता ( लीडर इंडिया, IEBF ) ने किया, साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में देश में चल रही आर्थिक नीतियों का विश्लेषण किया एवं उससे आने वाले सकारात्मक प्रभाव पर भी बात की । उन्होंने ये भी बताया की भारत निवेश की दृष्टि से अपने सबसे अच्छे वक़्त पर है। यूरोप से आये व्यापारिक प्रतिनिधियों ने भी श्री सुनील कुमार गुप्ता जी की किताब "मेक इन इंडिया " को पूरे विश्व के वित् ज्ञान को लाभान्वित करने वाला बताया और आज के समय की एहम पुस्तकों में से एक बताई। इस कार्यक्रम में आने वाले समय पर भारत और यूरोप के बीच होने वाले व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने की पहल की। भारत में नोट बंदी का व्यापक प्रभाव जो अंतराष्ट्रीय व्यपार पर हो रहा है उसपर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम के अंत में उच्च व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल का भारत आने एवम द्विपक्षीय वार्ता के लिए श्री दिनेश वर्मा (पार्टनर , SARC ) अपने संबोधन में उनका आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।