सुलतानपुर। लम्भुआ विधान सभा के मेला वाली बाग मे मुख्य अतिथि के रुप मे पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने हजारो लोगों को परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बसपा सम्मेलन को सम्बोधित किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये पूर्व मंत्री ने कहा कि आज उस व्यक्ति को स्मरण करने के लिये इकठ्ठा है जो भारत को एक नया भारत बनाने एवं समता मूलक समाज की स्थापना के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्ही के सपने को साकार करने के लिये मान्यवर कांशीराम जी ने बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की और बहन कुमारी मायावती ने सर्व समाज को अन्याय भ्रष्टचार से मुक्ति तथा दलित, शोषित, पिछड़ो, महिलाओं को बराबरी का हक दिलाने के लिये हमेशा संघर्ष किया। इस संघर्ष मे अपना योगदान देने के लिये आने वाले विधान सभा के चुनाव में लम्भुआ सहित सभी विधान सभाओं मे बसपा प्रत्याशी को जिता कर बहन कुमारी मायावती जी को प्रदेश की बागडोर सम्भालने का मार्ग प्रशस्त करें, जिससे वे समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक रुप से पिछड़े लोगों को बराबरी का हक दिला सकें। वर्तमान विधायक के बारे मे बोलते हुये कहा की उनके कुकृत्यों की हम चर्चा भी नही करना चाहते क्योंकि वे लम्भुआ की जनता के प्रतिनिधि ना होकर दलालों अपराधियों भ्रष्टाचारियों के प्रतिनिधि बन कर रह गये। लेकिन उनका बोरिया बिस्तर बँद करने समय बहुत नजदीक आ चुका है। इसी जगह पर हमारे वर्तमान सांसद ने ढाई साल पहले सुलतानपुर को नयी पहचान दिलाने का वादा किया था लेकिन आज वो खुद गुमशुदा हो गये। डॉ अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा की डॉ भीम राव अम्बेडकर के आदर्शों पर चलते हुये हमारा परिवार सम्बैधानिक एवं सामाजिक, राजनीतिक आदर्शों पर खरा उतरेगा। जिला उपाध्यक्ष रिजवान उर्फ पप्पू ने कहा की लम्भुआ के लोग विनोद सिंह को अपना विधानसभा प्रतिनिधि चुनकर लम्भुआ को आतंक से मुक्त कराने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर सर्वेँद्र अम्बेडकर जोनल कोआर्डिनेटर, अनारा देवी डी.डी.सी., इन्जीनिर राम मूर्ति चैरसिया, श्रीपाल चैरसिया राजेश सिंह महेश सिंह, संजय सिंह, नरेंद्र यादव, जियालाल, वृंदा निषाद, रामराज कोरी प्रतिनिधि जिला पंचायत, ओम प्रकाश चैटाला, मेवालाल भाश्कर वाहिद अली अभिराम, राम बहादुर पाल, शिवबहादुर, राजेश प्रताप, शैलेन्द्र प्रताप, शिव मंगल गौतम, विजय गौतम, जगदीश प्रसाद, सुरेन्द्र गौतम रामकेवल, राजेंद्र सरोज आदि उपस्थित थे।