नई दिल्ली। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का सोमवार राज 11 बजकर 30 मिनट पर चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। वो पिछले 74 दिनों से भर्ती थीं और रविवार को दिल क दौरा पड़ने के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। राजनीति में खास जगह रखने वालीं जयललिता के निधन की खबर मिलते ही देशभर के बड़े नेता और नामी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं और शोक व्यक्त करना शूरू कर दिया है।

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने जयललिता के लिए दिल से शोक व्यक्त करते हुए कहा कि तमिलनाडु के लिए किए गए उनके काम को हमेशा याद रखा जाएगा।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा कि उनके जाने से देश की राजनीति में एक शून्य स्थान आ जाएगा।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी ‘अम्मा’ के निधन पर शोक व्यक्त किया। साथ ही राहुल गांधी ने भी ट्वीटर के जरिए संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मौके पर लिखा कि वो जयललिता जी के लिए तहे दिस से शोक व्यक्त करते हैं और साथ ही लोगों से सब्र बनाए रखने की अपील भी करते हैं।