लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को हुई उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रैली के बाद बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी का फैसला बिना तैयारी के लिया गया है।

मायावती ने कहा, 'मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।' मोदी की रैली पर बात करते हुए मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस रैली से पूर्वांचल के लोग प्रभावित नहीं होंगे। कुशीनगर के छोटे से ग्राउंड में भाड़े पर लोग बुलाकर भाजपा की ये फ्लॉप रैली रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज संत कबीर और बुद्धा का नाम लिया, लेकिन सिर्फ उनका नाम लेने से नहीं बल्कि उनके दिखाए रास्ते पर चलने से सफलता मिलती है। नोटबंदी पर बोलते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि फैसले का विरोध नहीं कर रहे हैँ लेकिन हम 90 फीसदी जनता की परेशानी समझ रहे हैं।