टोरंटो: जिनेला मासा कनाडा की हिजाब पहनकर समाचार प्रस्तुत करने वाली पहली एंकर बन गई हैं। मासा को पिछले सप्ताह कनाडा के प्रमुख समाचार चैनल ‘सिटीन्यूज’ पर रात में 11 बजे प्रसारित होने वाली खबर के लिए एंकरिंग करने को कहा गया था। उन्होंने हिजाब पहनकर एंकरिंग की, जिस पर लोगों का तत्काल ध्यान गया। खबर प्रस्तुत करने के बाद मासा ने ट्वीट किया, आज की रात सिर्फ मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं थी। मुझे नहीं लगता कि कनाडा में किसी महिला ने कभी हिजाब पहनकर एंकरिंग की होगी।

मासा ने शुक्रवार को कहा, मैंने साल 2015 में कनाडा के किचेनेर शहर में ‘सीटीवी न्यूज’ के लिए हिजाब पहनकर रिपोर्टिंग की थी। तब वह कनाडा की हिजाब पहनकर रिपोर्टिंग करने वाली कनाडा की पहली टेलीविजन रिपोर्टर बनीं थी। उन्हें इस वर्ष की शुरुआत में सिटीन्यूज में रिपोर्टिंग करने का काम मिला था।

मासा ने कहा, मेरे संपादक के बताने के बाद मुझे इस बात का पता चला कि कनाडा में पहली बार हिजाब पहनकर एंकरिंग की गई है। इसके बाद मैंने इस बारे में ट्वीट किया। मुझे जितनी उम्मीद नहीं थी, उतनी ज्यादा इस पर प्रतिक्रिया मिली। पिछले सप्ताह से मेरे फोन का बजना नहीं रुक रहा है।

मासा ने ऐसे समय हिजाब पहनकर एंकरिंग की है, जब अमेरिका और यूरोप में मुस्लिम विरोधी कृत्यों को लेकर चिंताएं जा रही हैं। सिर को ढकने वाले इस परिधान को मुसलमानों से जोड़कर देखा जाता है। कई पश्चिमी देशों में सुरक्षा कारणों का हवाला देकर हिजाब पहनने पर सवाल उठाए गए हैं। कई देशों में पाबंदी लगाने की कोशिशें भी की गई हैं।