नई दिल्ली। नोट बंदी के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दिल्ली पुलिस की इंटर स्टेट सेल की डीसीपी भीष्म सिंह और एसीपी संजय सहरावत की टीम ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर 27 लाख रुपये की नई करेंसी बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक, 27 लाख के ये नए नोट मुंबई से दिल्ली ट्रेन के जरिए आए थे। तभी पुलिस ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से अजीत पाल सिंह और राजेंद्र को एक फॉर्चूनर कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 27 लाख के नए नोटों की खेप भी बरामद हुई। पुलिस ने जिस कार को जब्त किया है उस कार पर हरियाणा के नंबर HR 12 AB 0002 की प्लेट लगी हुई थी। पकड़े गए दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे है।

पुलिस के मुताबिक ये गैंग पुराने नोट लेकर कुछ प्रतिशत के भाव से नए नोट देने का काम करता है। फिलहाल क्राइम ब्रांच और इंकम टैक्स की टीम मामले की जांच में जुटी है।बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों लोगों को लाने के लिए कार मालिक ने ड्राइवर को गाड़ी लेकर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन भेजा था।