सुलतानपुर। किसान बचाओं आन्दोलन का कार्यकर्ता बैठक तिकोनिया पार्क में आयोजित किया गया। बैठक में चर्चा के दौरान किसानों मजदूरों से सम्बन्धित जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया तथा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बाबा सन्दीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी एस.राजलिंगम से मुलाकात कर जनसमस्याओं से सम्बन्धित मांग पत्र सौंपा गया।

डीएम को सौपें गये मांगपत्र में कादीपुर तहसील में किसान जनसमस्याओं से सम्बन्धित शान्ती ढंग से ज्ञापन देने गये अम्बावता गुट के कार्यकर्ताओं के साथ वकीलों द्वारा की गई महिलाओं व कार्यकर्ताओं पर अभद्र व्यवहार की मजिस्टेªटी जाॅच कराकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराये जाने, बन्द पड़ी चीनी मिल को तत्काल चालू कराये, जयसिंहपुर के राहिलपारा, बहादीपुर गाॅव में एक माह से फूंका ट्रांसफार्मर को तत्काल बदले जाने, मोतिगरपुर ब्लाक अन्तर्गत लोहिया समग्र गाॅव बबरही ग्राम खड़सरा में कोटेदार द्वारा राशन वितरण में की जा रही भारी आर्थिक जन समस्याओं से सम्बन्धित मांग पत्र सौंपा गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबा सन्दीप ने कहा कि जिले का प्रशासन तानाशाह रवैया अपना बन्द करना चाहती है जिससे सपा सरकार के क्रियाकलापों पर जिलें का प्रशासन प्रश्न चिन्ह लगाने का कार्य कर व महिलाओं के साथ वकीलों द्वारा की गई अभद्र व्यवहार की कटु निन्दा कर इसे लोकतंत्र की हत्या बताया। बैठक में डाॅ. अशोक मिश्रा, पवन दूबे, राम विशाल वर्मा, रामदीन, विवेक, शीतल, भानू श्रीवास्तव, नीलम कंचन, शोभावती आदि लोग मौजूद रही।