सुलतानपुर। डीआईजी फैजाबाद राकेश चंद्र साहू ने डायल 100 का उपयोग कर जनता सुरक्षित रह सकती है। यह नम्बर सीधे प्रदेश मुख्यालय से जुड़ा होगा। पीड़ित व्यक्ति के 100 नम्बर डायल करते ही पुलिस जल्द मौके पर पहुंच जायेगी। यह बाते डीआईजी ने डायल 100 प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर कही।

बुधवार को डीआईजी फैजाबाद शहर के राजकीय इंटर कालेज में डायल 100 प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर पहुचे थे। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को अपराध से निपटने के लिए पूरी तरह दक्ष किया जा चुका है। डायल 100 की खासियत यह है कि पूरी टीम हर सुविधाओं से लैस रहेगी। पुलिस टीम के वाहन में उपचार की भी व्यवस्था रहेगी। डीआईजी फैजाबाद ने कहा कि सरकार की इस योजना से आमजन को त्वरित सहायता मिल जायेगी। एसपी पवन कुमार ने कहा कि डायल 100 से अपराध पर अंकुश लगेगा। समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच जायेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम के सक्रिय रहने से हाईवे पर लूटपाट की घटनाए भी नही होंगी। जनता इससे पुलिस से जुड रही है। एक बटन दबाने पर पुलिस 15-20 मिनट में पीड़ित के पास पहुंचा जायेगा। यह ऐप पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम कर देगा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह, सीओ सिटी नवीना शुक्ला समेत कई थाना प्रभारी मौजूद रहे।