नई दिल्ली: चाइना ओपन सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने दक्षिण कोरिया की जी ह्यून संग ने 11-21, 23-21, 21-19 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली. मैच को जीतने में सिंधु को 83 मिनट यानी 1 घंटा 23 मिनट का वक्त लगा.

सुंग ने सिंधु को पहले गेम में 21-11 से हरा दिया. सुंग को पहला गेम जीतने में सिर्फ 16 मिनट का समय लगा. दूसरे गेम में सिंधु 17-20 से पिछड़ रही थीं, लेकिन बाद में जोरदार वापसी करती हुईं 22-20 से दूसरा गेम अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम को जीतने में सिंधु ने 35 मिनट का वक्त लिया.

तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों में कड़ी टक्कर दिखी. एक वक्त तीसरे गेम का स्कोर 10-10 और फिर 15-15 तक पहुंच गया. 18-18 से आगे बढ़ते हुए सिंधु ने तीसरा गेम 21-19 से अपने नाम कर लिया. तीसरे गेम को जीतने में सिंधु को 33 मिनट लगे.

इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए 8 मुकाबलों में सिंधु ने 5 मैच जीते थे. अब 9 में से 6 मैच सिंधु के नाम हैं, जबकि 3 मैच जी संग यू ने जीते. फाइनल में सिंधु की टक्कर चीन की वर्ल्ड नंबर-8 सुन यू से होगी. इस टूर्नामेंट में ओलिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता कैरोलिना मारिन पहले ही हार चुकी हैं.

चाइना ओपन में अब तक 25 में से 23 बार चीनी खिलाड़ियों को ही खिताब जीतने का मौका मिला है. अब तक भारत की साइना नेहवाल और मलेशिया की मी चुंग वॉन्ग ही ऐसी गैर-चीनी खिलाड़ी रही हैं, जो चाइना ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. सिंधु चाइना ओपन का फाइनल जीत कर इतिहास कायम कर सकती हैं.