सीतापुर: 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के जिम्नेजियम हाल पर 18 से 20 नोवंबर तक आयोजित 18वीं अन्तर वाहिनी पीएसी मध्य जोन, बैडमिन्टन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2016 का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि उमेश कुमार श्रीवास्तव आयोजन सचिव एवं सेनानायक, 27वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में पीएसी मध्य जोन की कुल 09 पीएसी वाहिनियों के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनके द्वारा उद्घाटन के अवसर पर सच्ची भावना, निष्ठा एवं अनुशासन से खेलने की शपथ ली गयी।

प्रतियोगिता प्रारम्भ होने के पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया गया। प्रतियोगिता का पहला उद्घाटन मैच बैडमिन्टन चैम्पियनशिप 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी एवं 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के मध्य खेला गया, जिसमे 11वीं वाहिनी ने 10वीं वाहिनी को पराजित किया, द्वितीय मैच 08वी वाहिनी पीएसी बरेली एवं 25वी वाहिनी पीएसी रायबरेली के मध्य खेला गया जिसमे 08वीं वाहिनी पीएसी ने 25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली को पराजित किया, तृतीय मैच मे 32वी वाहिनी पीएसी लखनऊ व 30वीं वाहिनी पीएसी, गोण्डा के मध्य खेला गया जिसमें 32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ विजयी रही एवं चतुर्थ मैच 02वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर एवं 27वीं वाहिनी के मध्य खेला गया, जिसमें 02वीं वाहिनी विजयी रही।

टेबल टेनिस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का उदघाटन मैच 27वी वाहिनी पीएसी सीतापुर एवं 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के मध्य खेला गया, जिसमें 27वीं वाहिनी पीएसी विजयी रही, दूसरा मैच 10वीं वाहिनी पीएसी, बाराबंकी एवं 30वी वाहिनी पीएसी गोण्डा के मध्य खेला गया जिसमें 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा विजयी रही, प्रतियोगिता का अगला मैच 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली एवं 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर मध्य खेला गया, जिसमें 11वीं वाहिनी पीएसी विजयी रही। अगला मैच 2वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर एवं 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, जिसमें 35वीं वाहिनी पीएसी विजयी रही। अगला मैच 08वीं वाहिनी पीएसी बरेली एवं 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के मध्य खेला गया, जिसमें 08वीं वाहिनी पीएसी बरेली विजयी रही।

टेबल टेनिस व्यक्तिगत प्रतियोगिता का प्रथम मैच 25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली एवं 2वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के मध्य खेला गया जिसमें 2वीं वाहिनी विजयी रही, द्वितीय मैच 10वीं वाहिनी एवं 11वीं वाहिनी के मध्य खेला गया जिसमे 10वीं वाहिनी पीएसी विजयी रही, तृतीय मैच 30वीं वाहिनी पीएसी एवं 32वीं वाहिनी पीएसी के मध्य खेला गया जिसमें 30वीं वाहिनी पीएसी विजयी रही। प्रतियोगिता का अगला मैच 10वीं वाहिनी पीएसी एवं 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा के मध्य खेला गया, जिसमें 10वीं वाहिनी पीएसी विजयी रही। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच कल खेले जायेगे।