कतार में खड़े लोगों को घोटालेबाज कहने पर माफ़ी मांगे मोदी: आनंद शर्मा

नई दिल्ली: नोटबंदी के फैसले को लेकर संसद में सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि वे बताए उन्हें किससे जान का खतरा है.

देश भर में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने के फैसले और उसके प्रभाव पर राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत करते हुए आनंद शर्मा ने कहा, 'आज, आप (प्रधानमंत्री) हमें बताएं कि आपको कौन धमका रहा है, कौन आपको मारना चाहता है, संसद को बताएं, हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते. अगर प्रधानमंत्री की जान को खतरा है तो पूरा सदन इसकी निंदा करता है.'

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रविवार गोवा की एक जनसभा में बिना किसी का नाम लिए कहा था, 'मैं जानता हूं मैंने कैसी कैसी ताकतों से लड़ाई मोल ले ली है. जानता हूं कैसे लोग मेरे खिलाफ हो जाएंगे. मुझे ज़िंदा नहीं छोड़ेंगे… मुझे बर्बाद कर देंगे, क्योंकि 70 वर्षों की उनकी लूट आज बेकार हो गई, लेकिन मैं हार नहीं मानूंगा.'

प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी की ओर इशारा करते हुए शर्मा ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना करते हैं, कृपया हमें बताएं आपके पास (धमकी की) क्या जानकारी है.'

इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट अचानक बंद कर देश में 'आर्थिक अराजकता' पैदा कर दी, और आज लाखों लोग नकदी के लिए बैंकों और एटीएम की कतार में खड़े हैं.

शर्मा ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री की निंदा करता हूं. वह अपनी टिप्पणी पर माफी मांगें, जिसमें उन्होंने पाचं-छह दिनों से कतार में खड़े लोगों को घोटालेबाज कहा था. ' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'क्या यही कानून है? क्या यह कालेधन के खिलाफ लड़ाई है? आपने देश में आर्थिक अराजकता ला दी'.

राज्यसभा में कांग्रेस नेता ने कहा, 'आपने किसी की सुनी नहीं और बस आगे बढ़कर घोषणा कर दी. और आम लोगों से साथ देने की मांग करते हैं.' उन्होंने कहा, 'आपने ऐसा माहौल बना दिया है, जहां कोई सवाल नहीं कर सकता है. अगर आप सवाल पूछते हैं, तो आपकी देशभक्ति पर सवाल उठाया जाता है.'

आनंद शर्मा ने इस फैसले की गोपनीयता को लेकर भी सवाल किया और आरोप लगाया कि सरकार ने अपने चुनिंदा 'करीबी लोगों' को पहले ही इस बारे में बता दिया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया, 'आप कहते हैं कि इसे गोपनीय रखना जरूरी था, वर्ना गुड़े और आतंकवादी भी इसके बारे जान जाते. लेकिन आपने इसे गोपनीय नहीं रखा, आपने चुनिंदा लोगों को पहले ही इसे लीक कर दिया. बीजेपी इकाई ने बैन से ठीक पहले करोड़ों रुपये बैंक में जमा कर दिए.'

कांग्रेस नेता ने सत्ताधारी बीजेपी के नेताओं पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, 'यहां सब सर्जन बन गए हैं और हर चीज सर्जिकल स्ट्राइक बन जा रही है.'