इटावा: समाजवादी पार्टी से निष्कासित पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ रामगोपाल यादव ने एक प्रेसवार्ता कर कहा कि मुख्यमंत्री को नजरअंदाज कर पार्टी में टिकट बांटे जा रहे हैं.

पार्टी से निष्कासन के प्रश्न के जवाब में डॉ यादव ने कहा कि मैं अपने को समाजवादी पार्टी का सदस्य मानता हूं और पार्टी सदस्य होने के नाते ही यह बयान दे रहा हूं.

रामगोपाल यादव ने कहा कि विधायकों और सांसदों की मांग है कि बिना मुख्यमंत्री की अनुमति के टिकट बंटवारा नहीं किया जाए. अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाए. निकाले गए सभी पार्टी नेताओं को वापस बुलाया जाए.

सपा अध्यक्ष हमारी मांगें माने या फिर अधिवेशन बुलाएं. डॉ रामगोपाल यादव ने दावा किया कि मैंने लिखा सपा का संविधान, मैंने सपा को हर मुश्किल से निकाला. उन्होंने कहा कि सपा को बचाने के लिए मैंने कानूनी लड़ाई लड़ी.

सपा जारी अंदरुनी लड़ाई के प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि इससे अखिलेश यादव पूरे देश में एक मजबूत नेता के तौर पर उभरकर सामने आए हैं.