लखनऊ । देश के गरीब बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ बिलीवर्स चर्च चाईल्ड केयर प्रोजेक्ट, ब्रिज ऑफ होप लखनऊ डायोसीज़ ने आज उत्तरप्रदेश में ब्रिज ऑफ होप के बच्चों के लिए बाल दिवस एवं सालाना पुरस्कार समाराोह का आयोजन किया। लखनऊ के 80 से ज़्यादा विद्यार्थियों को अकादमिक, खेल एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। ब्रिज ऑफ होप के 750 से अधिक बच्चों ने इस साल उत्तरप्रदेश में ये पुरस्कार जीते हैं। ब्रिज ऑफ होप के 600 से अधिक बच्चों एवं 100 से अधिक अध्यापकों और स्टॉफ ने ब्रिज ऑफ होप लखनऊ द्वारा आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक, गायन एवं लोक नृत्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

बच्चों को ये पुरस्कार उत्तरप्रदेश के परिवार, महिला एंव बाल कल्याण विभाग के डवै श्री रविदास मेहरोत्रा तथा उत्तरप्रदेश में मोहनलालगंज के एमएलए श्रीमती चन्द्रा रावत के द्वारा दिए गए। इस मौके पर बिलीवर्स चर्च के फादर अभिषेक सहाय, फादर पॉल नाग, फादर लाको कच्चप भी मौजूद थे।

ब्रिज ऑफ होप देश के गरीब एवं वंचित समुदायों के बच्चों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, हाइजीन एवं अन्य सामाजिक मुद्दांे में सहायता प्रदान करता है। हर साल ब्रिज ऑफ होप अपनी 625 परियोजनाओं में सालाना दिवस मनाता है। जिसमें देश भर से 80000 से ज़्यादा बच्चे हिस्सा लेते हैं। दिल्ली एनसीआर में 27 परियोजनाओं से तकरीबन 4000 बच्चे इसमें हिस्सा ले रहें हैं। समारोह के तहत बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विशेष पुरस्कारों का आयोजन किया जाता है जिन्होंने अकादमिक, खेल, उपस्थिति एवं अन्य क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया हो। कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने में भी मदद करता है।
इस मौके पर उत्तरप्रदेश में परिवार, महिला एवं बाल कल्याण के डवै श्री रविदास मेहरोत्रा ने कहा, ‘‘मैं मेट्रोपोलिटन डॉ. केपी योहान्नन के नेतृत्व में बिलीवर्स चर्च के प्रयासों की सराहना करता हूँ जो देश के वंचित समुदायों के बच्चों को औपचारिक शिक्षा एवं अच्छा जीवन देने के लिए मदद कर रहें हैं। यह एक सराहनीय कदम है और मैं यथासम्भव उनकी टीम को अपना पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हूँ।’’

बिलीवर्स चर्च लखनऊ डायोसीज़ के वाइसर जनरल फादर अभिषेक सहाय ने कहा, ‘‘दुनिया भर में शांति एवं खुशी के सपने को साकार करने के लिए वंचित समुदायों के बच्चों के प्रति विशेष सहानुभूति दर्शाने की ज़रूरत है। हम हमारी क्षमतानुसार इन बच्चों को सहायता प्रदान करना चाहते हैं ताकि वे देश के ज़िम्मेदार एवं कामयाब नागरिक बन सकें। यह कार्यक्रम हमें याद दिलाता है कि हमारा भविष्य उनके भविष्य से जुड़ा हुआ है।’’

इस मौके पर बिलीवर्स चर्च के मेट्रोपोलिटन डॉ. के पी योहान्नन ने कहा, ‘‘मैं अपने स्टाफ के प्रति आभारी हैं जिन्होंने हमारे भविष्य को सुधारने के इन प्रयासों में योगदान दिया है। हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि देश के हर बच्चे को शिक्षित किया जाए ताकि वे स्वस्थ एवं गरिमामय जीवन जी सकें। हम जहां तक हो सके अधिक से अधिक संख्या में बच्चों तक पहुंचने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रहें हैं। हम भारत को 100 फीसदी शिक्षित राष्ट्र बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।’’
ब्रिज ऑफ होप के निदेशक श्री प्रिंस जोसिआह ने कहा, ‘‘ब्रिज ऑफ होप में हम ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में बच्चों को अपनी परियोजना में शामिल करना चाहते हैं ताकि वे पढ़लिख कर आगे बढ़े और अपने परिवार को स्वस्थ एवं अच्छा जीवन जीने में मदद कर सकें।’’