नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली पिछले कई वर्षों के सबसे खतरनाक प्रदूषण से जूझ रही है। शनिवार को 3 बजे दुनिया की किसी भी राजधानी का प्रदूषण स्तर दिल्ली जितना नहीं था। यानी दिल्ली संसार की सबसे प्रदूषित राजधानी थी।

13 गुना तक बढ़ा: दिल्ली के आनंद विहार इलाके में सुबह प्रदूषण का स्तर 13 गुना तक जा पहुंचा। मंदिर मार्ग, आरके पुरम, पंजाबी बाग जैसे इलाकों में भी स्थिति भयावह रही। हवा में धुंध के कारण दृश्यता का न्यूनतम स्तर 250 मीटर तक रहा। इस कारण आधा दर्जन से अधिक उड़ानें प्रभावित रहीं। दोपहर में दृश्यता बेहतर हुई मगर शाम को यह फिर घटकर 400 मीटर तक रह गई।

बीजिंग की हवा दिल्ली से बेहतर: प्रदूषण के लिए बदनाम चीन की राजधानी बीजिंग की हवा भी दिल्ली के मुकाबले दोगुनी बेहतर रही। यहां पीएम 2.5 का स्तर 253 रहा। दुनिया में सिर्फ दो ही जगह प्रदूषण का स्तर दिल्ली के बराबर रहा। एक अमेरिका में टेक्सास के लिरेडो में और दूसरा मैक्सिको के कोआहुइला में। इन शहरों के कई इलाकों में दिन में प्रदूषण का स्तर 1000 को छू गया।