नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। राहुल ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर झूठ बोलना बंद कर देना चाहिए और इसे लागू करके दिखाना चाहिए। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता इस मुद्दे पर सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने उन पर पानी की बौछार कर तितर-बितर किया।

राहुल ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व सैनिकों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पूर्व सैनिकों ने ओआरओपी पर कहा है कि यह पैसे का मुद्दा नहीं, बल्कि उनके सम्मान का सवाल है, न्याय का सवाल है। उनकी कई मांगें हैं, जिसे सरकार को हर हाल में पूरा करना चाहिए।

राहुल ने कहा कि देश में जय जवान जय किसान का नारा लगता है, लेकिन यह सरकार न तो देश के किसानों का सम्मान कर रही है, और न जवानों का। मगर उद्योगपतियों को 110,000 करोड़ रुपये दे चुकी है। यह ठीक नहीं है।

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में कह रहे हैं कि उन्होंने ओआरओपी को लागू कर दिया है, लेकिन सच्चाई यह है कि यह वन रैंक वन पेंशन नहीं, बल्कि सिर्फ पेंशन वृद्धि है। इस बात को सेना के अधिकारी, जनरल सभी जानते हैं। मेरा आग्रह है कि सरकार वन रैंक वन पेंशन ईमानदारी के साथ लागू करे।