आईडीबीआई बैंक ने ‘‘पब्लिक पार्टिसिपेशन इन प्रमोटिंग इंटीग्रिटी ऐंड इराडिक्टिंग करप्शन’’ थीम के साथ 31 अक्टूबर से 5 नवम्बर 2016 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का पालन किया। बैंक के कर्मचारी सदस्यों को इसके मुंबई स्थित कार्पोरेट आफिस पर सतर्कता संबंधित वचन दिलाई गई। सप्ताह की थीम पर जमा हुए लोगों को डीएमडी के. पी.नायर और जी. एम. यदवदकर, ईडी आर. के. बंसल तथा ईडी-सीवीओ सुनीत कुमार माथुर ने संबोधित किया और भ्रष्टाचार के अनेक बुरे प्रभावों , जिसमें किसी भी प्रकार का गैर कानूनी पक्ष लेना या आफर करना, और अपने कर्तव्य निभाने में चूक करना शामिल है, पर उनको संवेदशील किया गया।
इस अवसर पर बैंक के सतर्कता विभाग की एक विशेष जर्नल को भी जारी किया गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान प्रमुख अतिथी वक्ताओं ने बात रखी। इतना ही नहीं थीम संबंधित विषयों पर कई प्रतियोगिताएं भी थी। यह न केवल कर्मचारियों के लिए, बल्कि स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों से भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए था, ताकि देश के युवाओं में जागरूकता फैलाई जाए। जागरूता ग्राम सभा, इंटीग्रिटी प्लीज, शिकायत निवारण शिविर और इस तरह की अन्य गतिविधियों का आयोजन उत्साह के साथ पूरे बैंक में किया गया।