लखनऊ: गोण्डा जिले के रहने वाले एवं राजकीय दृश्टिबाधित बालक इण्टर कालेज, लखनऊ, के कक्षा-12 के छात्र, राजन बाबू, जिनका चयन हॉल ही में Ho Chi Minh City, Viet Nam में सम्पन्न हुई “Open Blind Competition” of the 2016 Viet Nam International Judo Championships हेतु भारतीय दृश्टिबाधित टीम में किया गया था।

लगातार तीन साल से राराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद एक गरीब किसान के बेटे ने भारत के लिये कांस्य पदक जीत कर अपने परिवार, कॉलेज, प्रदेश एवं देश के लिये एक नई मिसाल कायम की। जिसके वापस लौटने पर यू.पी. ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश मेश्राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रकाश डी., सचिव सुधीर हलवासिया, सी.ई.ओ. मुनव्वर अंज़ार एवं अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि राजन बाबू को मुख्यमंत्री के आदेशों एवं जी.ओ. होने के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई सहायता प्रदेश सरकार, खेल विभाग एवं विकलांग कल्याण विभाग द्वारा नहीं प्राप्त हुई। जबकि यू.पी. ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएषन के पदाधिकारियों ने अपने पास से पैसा देकर राजन बाबू को वेतनाम के लिये भेजा।