पनामा लीक मामले में नवाज शरीफ के खिलाफ जांच का आदेश
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स लीक मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचारों के आरोपों की जांच की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने विपक्ष की मांग को मंजूर कर लिया, जिन्होंने राजधानी इस्लामाबाद में बुधवार से पूर्ण बंद की चेतावनी दी थी. विपक्ष का कहना था कि शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ विदेशी कंपनियों में निवेश के बारे में जांच की जाए.
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को 'ऐतिहासिक जीत' बताया और इस्लामाबाद बंद का अपना आह्वान वापस लेने की घोषणा की.
सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की पार्टी तथा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग से पनामा पेपर्स लीक मामले की जांच के लिए मिलकर एक आयोग बनाने की बात कही और कहा कि आयोग सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट करेगा.