महंत देव्या गिरि ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करने को कहा

लखनऊ। मनकामेश्वर मठ मंदिर की महंत देव्या गिरि महाराज ने शनिवार को बयान जारी करते हुए कहा है कि कतकी मेले की आड़ में छोटे दुकानदारों से वसूली की जाती है। लाखों रुपए की बंटरबांट के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, सिंचाई विभाग, नगर निगम के अफसर मेले को घने इलाके में लगवा रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तुरंत ही अनुमति जारी कर दी गई है। महंत ने जिला प्रशासन की ओर से नवींउल्लाह रोड पर कतकी मेला लगाए जाने की अनुमति का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि वह राज्यपाल, मुख्यमंत्री से जिला प्रशासन के अफसरों की शिकायत करेंगी। घोर निंदा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के इस कृत्य का सार्वजनिक रूप से विरोध किया जाएगा। वहां पर गरीब दुकानदारों से मोटी रकम वसूली जाती है। खुद दुकानदारों ने उनसे यह शिकायत की है। नवींउल्लाह रोड पर मेला लगने से वहां भीषण जाम लगता है। केजीएमयू व निजी अस्पताल में आने वाले मरीज जाम में फंसते हैं। एंबुलेंस निकलने में दिक्कत होती है। जाम में फंसकर मरीजों की मौत तक हो जाती है। जबकि मेला मनकामेश्वर उपवन घाट वाले खुले स्थान पर लगाने से जाम की दिक्कत न होती।