बोले–मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहीं ज्यादा घूमे हैं यूपी
नई दिल्ली। सहारनपुर के कार्यक्रम में आज शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव पर जमकर हमला बोला। शिवपाल यादव ने सभा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ा। शिवपाल यादव ने कहा कि अगर वह चाहते तो 2003 में ही मुख्यमंत्री बन सकते थे, जब मुलायम सिंह यादव केंद्र में व्यस्त थे और अखिलेश यादव का कहीं कोई अता पता नहीं था।

शिवपाल ने यह भी कहा कि वह उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहीं ज्यादा घूमे हैं। शिवपाल यादव के भाषण में मंत्री पद जाने का भी दर्द साफ नजर आ रहा था। उन्होंने कम से कम 6 बार इस बात का जिक्र किया कि अब वह मंत्री नहीं हैं।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता और अखिलेश समर्थक रामगोपाल यादव पर भी बड़ा हमला बोला। शिवपाल यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव एक वक्त में बड़े नेता बनने वाले थे, जब कई पार्टियों का विलय हो रहा था और मुलायम सिंह यादव को उसका अध्यक्ष बनाया जा रहा था। लेकिन कुछ पढ़े-लिखे लोगों ने ऐसा नहीं होने दिया। उनका इशारा रामगोपाल यादव की तरफ था।
शिवपाल यादव ने इस मौके पर यह भी कहा कि पार्टी के अंदर के चापलूसों की वजह से पार्टी और परिवार में झगड़ा हुआ है।