लखनऊ। आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान के समर्थन में खड़े चीन के उत्पादों के बहिष्कार को लेकर आज यहां जानकीपुरम विस्तार में जागरूकता अभियान चलाया और चीनी उत्पादों के इस्तेमाल न करने का संकल्प लिया। इस अभियान में क्षेत्र में लोगों से चीन निर्मित उत्पादों के बहिष्कार की अपील की गयी। लक्ष्य जनकल्याण समिति एवं सेक्टर-तीन जानकीपुरम विस्तार के तत्वाधान में चले इस अभियान का नेतृत्व आयोजक एस0के0 बाजपेई कर रहे थे। इस अभियान में संतोष तिवारी, राम तिवारी, सोशल ग्रुप लखनऊ टीम के संयोजक व समाजसेवी पंकज तिवारी, पर्यावरण समिति जानकीपुरम विस्तार के अध्यक्ष डा0 प्रणव मिश्र, संयोजक हरिओम श्रीवास्तव, सनातन महिला सभा जानकीपुरम की प्रभारी श्रीमती दिव्या शुक्ला, डी0सी0 गुप्ता, शंकर अग्रवाल, मनोज दुबे, आर0के0 पाण्डेय, जी0एस0 सिकरवार सहित क्षेत्र के काफी संख्या में लोग मौजूद थे। जागरूकता अभियान रैली के शुभारम्भ पर आयोजक एस0के0 बाजपेयी ने कहा कि एक ओर चीन जहां आतंकी देश पाकिस्तान के समर्थन में खड़ा है वहीं हम चीन निर्मित वस्तुओं का उपभोग व उपयोग कर उसे आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम करते है, ऐसे में आतंकी देश पाक का समर्थन करने वाले चीन को उसके निर्मित उत्पादों के बहिष्कार से जबाव दिया जा सकता है। गोल चौराहे के निकट से प्रारम्भ हुये चीनी उत्पाद बहिष्कार रैली के दौरान दीपावली के दौरान क्षेत्र के लोगों से चीनी पटाखों और झालरों के उपयोग न करने की अपील की। इस मौके पर पंकज तिवारी ने कहा कि चीनी उत्पादों के बहिष्कार को लेकर भारतीयों में जिस तरह से जागरूकता बढ़ रही है, उससे स्पष्ट हो रहा है कि आगे चलकर पाक का समर्थन करने का चीन को करारा जबाव भारतीयों की ओर मिलेगा।