लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के परिवार का झगड़ा सुलझने के बजाए लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आज भी नेताओं को पार्टी से निकालने का दौर जारी है. एमएलसी उदयवीर और महासचिव रामगोपाल यादव को बाहर करने के बाद आज वन राज्य मंत्री पवन पांडे को भी छह साल के लिए पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया.

सपा के प्रदेश अध्य़क्ष शिवपाल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी है. शिवपाल ने बताया है कि मारपीट के आरोपों के बाद पवन पांडे को पार्टी से छह साल के लिए बर्खास्त कर दिया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि पवन पांडे को मंत्री पद से भी बर्खास्त किया जाए. पवन पांडे को अखिलेश यादव का काफी करीबी माना जाता है.