लखनऊ। समाजवादी पार्टी की आज हुई विधायकों-विधान परिषद सदस्यों की बैठक के बाद भी इसके शीर्ष नेतृत्व के बीच मतभेद खत्म होता नहीं दिख रहा है। शाम को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने घर में विधायकों की बैठक में कहा कि समाजवादी पार्टी नेताजी और मेरी है और टिकट मैं ही तय करूंगा।
सीएम ने 5 कालिदास मार्ग पर विधायकों की बैठक में कहा कि आज एक बड़े संकट से पार्टी निकल गई है। ये पार्टी नेता जी की और मेरी है, टिकट मैं ही तय करूंगा। अखिलेश के इस बयान से साफ है कि वो मुलायम सिंह के खुले समर्थन के बावजूद पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अपने चाचा शिवपाल यादव को कोई छूट देने को तैयार नहीं हैं।

हालांकि इसी समय शिवपाल यादव भी अखिलेश के निवास पर पहुंचे, जहां से दोनों नेता एक ही कार में मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे। दरअसल मुलायम सिंह यादव के दांत में दर्द है और डॉक्टर घर पर ही उनका इलाज कर रहे हैं। अखिलेश और शिवपाल उन्हें ही देखने पहुंचे हैं।