लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच राज्य सरकार ने रविवार को वर्ष 2016 के ‘यश भारती’ पुरस्कार विजेताओं के नाम का एलान कर दिया। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक सरकार ने अपने-अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 54 लोगों को ‘यश भारती’ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।

उत्तर प्रदेश के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने वालों में अभिनेता नसीरूद्दीन शाह, उस्ताद गुलफाम (शास्त्रीय संगीत), बशीर बद्र (साहित्य-शिक्षा), सोनी चौरिसिया (कथक), काशीनाथ यादव (लोकगायन), साबरी ब्रदर्स (कव्वाली), मुहम्मद असलम वारसी (सूफी गायन), केवल कुमार (संगीत निर्देशन एवं गायन), नवाब जाफरमीर अब्दुल्लाह (हस्तशिल्प कला संस्कृति), अनुपमा राग (गायन), अनिल रस्तोगी (रंगमंच), सुमन यादव (खेल), स्वरूप कुमारी बख्शी (साहित्य), वेंकट चंगावली (समाजसेवा), फारूख अहमद (समाज सेवा) सबीहा अनवर (शिक्षा-साहित्य) प्रोफेसर राकेश कपूर (चिकित्सा) शामिल हैं।