नई दिल्ली: पीओके में आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से सीमा पर पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में हीरानगर सेक्टर के बोबिया चौकी पर शुक्रवार सुबह भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई।

टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएसएफ ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, जिसमें तीन पाक रेंजर्स को मारा गया है। पाक की फायरिंग में बीएसएफ के एक जवान के घायल होने की खबर है।

इससे पहले कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रॉकेट वाले ग्रेनेडों (आरपीजी) की भारी गोलाबारी के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बुधवार देर रात छह आतंकवादियों के एक दल की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी थी। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें दिखा कि कैसे आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल हो रहे हैं। जब भारतीय जवानों ने कार्रवाई की तो वे भाग निकले।