यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के हाथो अभिनेता खेसारी लाल यादव की फिल्म 'बाबरी मस्जिद ' का मुहूर्त बड़े ही धूम-धाम से किया गया . निर्माता धीरेन्द्र चौबे द्वारा निर्मित की गयी इस फिल्म के मुहूर्त के मौके पर कई राजकीय और फ़िल्मी हस्तियो ने शिरकत की.माननीय शिवपाल सिंह यादव ,पूर्व एम.एल.सी रामनरेश यादव , अशोक यादव, अभिनेता रवि किशन ,खेसारी लाल यादव,अभिनेत्री काजल राघवानी ,अनारा गुप्ता,रीतू पांडेय,त्रिशा खान ,अवधेश मिश्रा,ब्रजेश त्रिपाठी,के.के.गोश्वामी,निर्देशक देव पांडेय ,रोहन चौबे ,पल्लव चौबे ,पी,आर.ओ संजय भूषण पटियाला सहित अन्य कई जानी मानी हस्तियों ने फिल्म के मुहूर्त में हिस्सा लिया.
माँ केला देवी फिल्म्स द्वारा निर्मित निर्माता धीरेन्द्र चौबे की फिल्म 'बाबरी मस्जिद ' में खेसारी लाल यादव , काजल राघवानी ,अवधेश मिश्रा,ब्रजेश त्रिपाठी,अनूप अरोड़ा,तृषा खान,रीतू पांडेय,संभावना सेठ ,के.के.गोस्वामी,अनारा गुप्ता,पप्पू यादव,देव सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे .इस फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने दी है वही फिल्म का निर्देशन करने जा रहे रहे है देव पांडेय.फिल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय और सुरीले है जिनमे संगीत घुँघुरु जी द्वारा दिए गया है और गीत लिखे है पवन पांडेय,कवी जी और आज़ाद सिंह ने . .फिल्म में सह निर्माता है रोहन चौबे और पल्लव चौबे ,फिल्म के कैमरामैन आर.आर.प्रिंस है और कोरियोग्राफर है रिक्की गुप्ता और पप्पू खन्ना .
इटावा में हुए फिल्म के मुहूर्त के मौके पर शामिल हुए शिवपाल सिंह यादव जी ने इस फिल्म को ढेर सारी शुभकामनाये दी और निर्माता धीरेन्द्र चौबे को इस फिल्म के लिए बधाई देते हुए कहा की जिस तरह उन्होंने अब तक अपनी फिल्म के माध्यम से दर्शको का मनोरंजन किया है उसी प्रकार आगे भी वे दर्शको के मनोरंजन के लिए इसी तरह कार्य करते रहे.
अपनी फिल्म 'बाबरी मस्जिद ' के मुहूर्त के मौके पर खेसारी लाल यादव ने बताया ''आज मेरी फिल्म 'बाबरी मस्जिद' का मुहूर्त माननीय शिवपाल सिंह यादव ,माननीय रामनरेश यादव जी और रवि किशन जी के हाथो किया गया जो मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है .इस फिल्म के निर्माता धीरेन्द्र चौबे और निर्देशक देव पांडेय जी का मैं बहुत आभारी हु की उन्होंने मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनाया और एक बेहतरीन कहानी पर बन रही फिल्म में मेरा चुनाव किया .इस फिल्म में मेरे अपोजिट काजल राघवानी है और बहुत जल्द हम फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे है .''