लखनऊ: प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री अरूण कुमार सिन्हा ने आज यहां जानकारी दी है कि डेंगू रोग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद लखनऊ में संचालित विभिन्न प्राइवेट चिकित्सालयों तथा पैथालाॅजी प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कराया गया। इनमें चार निजी अस्पतालों और एक पैथालाजी सेन्टर अवैध संचालित मिले, इनके विरूद्ध संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि जनपद लखनऊ में एक टीम गठित की गई थी। इस टीम ने गत 05 अक्टूबर से निजी अस्पतालों तथा पैथालोजी प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मोहनलालगंज में साई लाइफ हास्पिटल, रमा हास्पिटल तथा वर्द्धन पैथालाॅजी अवैध रूप से संचालित पाये गये। इसके अलावा सरोजनी नगर स्थित बजरंग हास्पिटल तथा डालीगंज स्थित डालीगंज हास्पिटल अवैध रूप से मरीजों का इलाज करते हुए मिले। उन्होंने बताया कि इन सभी अस्पतालों तथा पैथालाजी सेन्टर को तत्काल बंद कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।