लखनऊ: भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में फेसबुक एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। पांच राज्यों मे होने वाले चुनाव के लिए चल रही तैयारियों के बीच फेसबुक ने उत्तर प्रदेश के 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के फेसबुक उपयोगकर्ताओं को राष्ट्रीय मतदाता सर्विसेज पोर्टल से जोड़ने का बीड़ा उठाया है।
यह जानकारी देते हुए फेसबुक के भारत और दक्षिण एशिया के पब्लिक पाॅलसी मैनेजर श्री नितिन सलूजा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री टी0वेंकटेश को ई-मेल भेजकर जानकारी दी है कि भारत में फेसबुक के 15 करोड से अधिक फेसबुक यूजर है। अतः फेसबुक ने तय किया है कि वह “आन लाइन पंजीकरण“ की इच्छा रखने वाले लोगों की मदद करेगा और इस लिए “त्महपेजमत जव टवजम“ बटन का डिजाइन किया है।
श्री सलूजा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के फेसबुक उपभोगकताओं को 08 अक्टूबर को उनके फेसबुक न्यूज फीड में “त्महपेजमत जव टवजम“ का सन्देश प्राप्त होगा। इसमें “त्महपेजमत जव छवू“ का बटन दबाते ही उपयोगकर्ता को नेशनल वोटर सर्विसेजपोर्टल से जोड दिया जायेगा जहां उसे मतदाता सूचीं में मतदाता के रूप में पंजीकरण की प्रक्रिया आसानी से उपलब्ध हो जायेगी।