लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 03 अक्टूबर, 2016 को लखनऊ में नवनिर्मित सचिवालय भवन (लोक भवन) का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना की कुल लागत 601.89 करोड़ रुपए आंकलित की गई है। इस परियोजना हेतु 25380.00 वर्ग मी0 (6.30 एकड़) भूमि उपलब्ध है। भवनों का कुल बेसमेन्ट एरिया 21956.44 वर्ग मी0 तथा कुल कवर्ड एरिया 37426.29 वर्ग मी0 है।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि लोक भवन की वास्तुविद् वर्तमान विधान भवन के अनुरूप रखी गयी है। इस भवन में लगभग 1330 अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था होगी। भवन के बेसमेन्ट में कार एवं दोपहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। इस भवन की सुविधाएं देश के किसी भी आधुनिक प्रशासनिक भवन के समकक्ष होगी।
प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान विधान भवन लगभग 90 वर्ष पुराना होने तथा अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्यालयों हेतु जगह की कमी के कारण उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दारुलशफा परिसर में नवीन सचिवालय भवन का निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया गया, जिसका निर्माण कार्य माह मार्च 2014 में प्रारम्भ हुआ।
प्रवक्ता ने बताया कि ब्लाॅक-ए में दो मंजिला भूमिगत पार्किंग एवं भूतल पर गार्ड रूम होगा। ब्लाॅक-बी में भूमिगत आॅडिटोरियम एवं ग्राउण्ड फ्लोर सहित 5 मंजिल होगी। इसी प्रकार ब्लाॅक-सी में भूमिगत पार्किंग एवं ग्राउण्ड फ्लोर सहित 7 मंजिल भवन होगा। भूमिगत पार्किंग 392 वाहनों तथा ओपेन वाहन पार्किंग क्षमता 22 वाहनों की होगी।
प्रवक्ता ने बताया कि ब्लाॅक-ए में दो मंजिला भूमिगत पार्किंग एवं भूतल पर सिक्योरिटी एवं पास आॅफिस होगा। इसी प्रकार, मुख्य भवन (बी-ब्लाॅक) के बेसमेट में आॅडिटोरियम, लाॅबी, विशिष्ट लाउन्ज, 07 लिफ्ट एवं रिकाॅर्ड रूम, भूतल पर 602 सीटेड आडिटोरियम, सी0सी0टी0वी0 कंट्रोल रूम, प्रमुख सचिव सूचना एवं उनके स्टाफ रूम, टी0वी0 स्टूडियो, मीडिया प्रतीक्षालय एवं प्रेस मीडिया हाॅल है।
प्रथम तल पर मुख्य सचिव का कार्यालय, 100 सीटेड काॅन्फ्रेंस रूम उनके स्टाफ के कार्यालय, सचिव, सिविल एवीऐशन, वी0वी0आई0पी0 प्रवेश लाॅबी, सिक्योरिटी कन्ट्रोल रूम एवं प्रमुख सचिव नियुक्ति का कार्यालय तथा उनके स्टाफ हेतु कार्यालय आदि का प्राविधान किया गया है।
द्वितीय तल पर प्रमुख सचिव कार्मिक एवं उनके स्टाफ हेतु कार्यालय कक्ष आदि का प्राविधान है। तृतीय तल पर वेटिंग लाउंज, उप सचिव, अनुसचिव, अनुभाग अधिकारी आदि के कक्ष हैं। चतुर्थ तल पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, सचिव, विशेष सचिव, संयुक्त सचिव तथा उनके स्टाफ हेतु कक्ष एवं एक काॅन्फ्रेंस रूम का प्राविधान है।
पंचम तल पर मुख्यमंत्री का कार्यालय, काॅन्फ्रेंस रूम, मुख्यमंत्री हेतु वीडियो काॅन्फ्रेंस रूम, कैबिनेट लाउंज, कैबिनेट आॅफिस स्टाफ रूम, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं उनके स्टाफ हेतु कक्ष तथा सदस्य विधान सभा हेतु वेटिंग लाउंज आदि का प्राविधान है।
प्रवक्ता ने कहा कि ब्लाॅक-सी के बेसमेंट में पार्किंग होगी। भूतल पर पास आॅफिस, वेटिंग लाउन्ज, क्लाॅक रूम, पब्लिक/स्टाफ/आॅफिसर कैण्टीन, मेडिकल रूम स्थापित हैं। इस ब्लाॅक में सचिवालय के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यालय कक्षों का प्राविधान है।
प्रवक्ता ने बताया कि भवनों के निर्माण की विशिष्टियों में स्टोन क्लेडिंग, रिफ्लेक्टिव ग्लास, साउण्ड इन्सुलेशन के लिए डबल वैक्यूम ग्लास, फर्श पर इटेलियन मार्बल, ग्रेनाइट, बिट्रीफाइड टाइल्स एवं वुडेन फ्लोरिंग, मैटेलिक ग्रिड, जिप्सम एवं वुडेन फाॅल्स सीलिंग, दीवाल/पिलर की सुरक्षा हेतु स्टैनलेस स्टील के काॅर्नर गार्ड, दरवाजों एवं खिड़कियों में ब्रास फिटिंग्स एवं डोर क्लोजर तथा मैलामाइन पाॅलिश पी0यू0 कोटिंग, बेसमेंट पार्किंग के ऊपर लैण्ड स्केपिंग तथा परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ट्यूबवेल, डब्ल्यू0टी0पी0/एस0टी0पी0 का प्राविधान किया गया है।
इसके अलावा, भवन में विद्युत आपूर्ति हेतु 33 के0वी0 सब-स्टेशन, माॅर्डन इलेक्ट्रिकल पैनल, पावर बैकअप के लिए 1000 के0वी0ए0 के 03 जनरेटर, केन्द्रीय वातानुकूलन, 15 लिफ्ट, ई0पी0ए0बी0एक्स0 सिस्टम, सीसीटीवी, बी0एम0एस0, पी0ए0 सिस्टम, वीडियो काॅन्फ्रेसिंग, भवनों में एनर्जी इफीशिएंट लाइट फिक्चर्स, माॅड्यूलर स्विचेस व साॅकेट्स तथा माॅर्डन ई0एल0सी0सी0बी0 एवं एम0सी0बी0 का प्राविधान किया गया है।