राजस्व अधिकारियों के नही पहुचने पर नाराजगी, गांव में तनाव

सुलतानपुर। शहर के नजदीक दादूपुर गांव में समाजवादी पार्टी के विधायक अनूप संडा द्वारा कथित रूप से जमीन कब्जाने के मामला तूल पकड़ता जा रहा
है। विधायक की ओर से जमीन पर बनवाई जा रही चाहर दीवारी का कार्य ग्रामीणों ने रूकवा दिया। आरोप है कि बैनामे से अधिक जमीन पर विधायक कब्जा करवा रहे है। जिसको लेकर गांव वाले प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे। सुनवाई न होने पर शनिवार को उनका गुस्सा भड़क उठा और उग्र हो
गये।
कुछ माह पहले दादुपुर गांव में सपा विधायक अनूप संडा ने लगभग 31 विस्वा जमीन खरीदी थी। जमीन खरीदने के बाद विधायक ने निर्माण कार्य शुरू
कर दिया। जिस पर ग्रामीण भड़क गये और अधिकारियों के यहां प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि 31 विस्वा के बजाय विधायक लगभग 46 विस्वा जमीन कब्जा कर रहे है। इसमें कब्रिस्तान की भी जमीन शामिल है। घेराव और प्रदर्शन के बाद निर्माण कार्य जारी रहा। शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा
सातवें आसमान पर पहुच गया। मौके पर पहुच ग्रामीणों ने काम रूकवा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि विधायक के दबाव में अधिकारी कोई कार्यवाही नही
कर रहे है। इसी वजह से राजस्व कर्मी पैमाइस के लिए भी नही पहुच रहे है। इस बावत एसडीएम सदर का कहना है कि उन्होंने लेखपाल टीम को भेजा था।
विधायक द्वारा निर्माण कार्य वैद्य है। वही ग्रामीणों का आरोप है कि इतने दिनो से कोई भी राजस्व कर्मी अभी तक नही पहुचा है। ग्राम प्रधान साहिद का कहना है कि विभागीय अधिकारी विधायक के दबाव में है।