नई दिल्ली। मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति के ड्राफ्ट को आरएसएस के नेताओं ने रिजेक्ट कर दिया है और अपनी तरफ से सुझाव दिए हैं। नई शिक्षा नीति पर सुझाव देने के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के बैनर तले मिले इन नेताओं ने जावड़ेकर को लिखित में सुझाव सौंपे हैं। नेताओं में खासतौर पर अतुल कोठारी शामिल थे।

RSS नेताओं ने रिजेक्ट किया मोदी सरकार की शिक्षा नीति का ड्राफ्ट! मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति के ड्राफ्ट को आरएसएस के नेताओं ने रिजेक्ट कर दिया है और अपनी तरफ से सुझाव दिए हैं…

शिक्षा नीति के ड्राफ्ट पर कॉमेंट करते हुए आरएसएस नेताओं ने कहा है, 'यह स्पष्ट नहीं है कि नई शिक्षा नीति किस प्रकार पुरानी शिक्षा नीतियों से अलग है ओर देश को एक ठोस दिशा प्रदान करती है।' आरएसएस नेताओं ने कहा है कि मंत्रालय को शिक्षा के सम्बन्ध में समय-समय पर सलाह देने के लिए एक उच्च स्तरीय स्थायी शिक्षा आयोग' के प्रावधान की बात कही गई है।