नई दिल्ली। उरी में आतंकी हमले के बाद भारत की सीमाओं की सुरक्षा पर सहयोग को लेकर इजरायल के राजदूत की महत्वपूर्ण टिप्पणी सामने आई है। भारत में इजरायल के राजदूत डेनियल कैमरन ने कहा है कि भारत और इजरायल हमेशा से मित्र रहे हैं और यह दोस्ती बिना किसी शर्त के है।
कैमरन ने कहा है कि यह दोस्ती हर दिन के साथ और मजबूत होती जा रही है। यह ऐसी है और ऐसी ही रहेगी। डेनियल कैमरन से जब आतंकवाद के दोषियों को अलग–थलग करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारत और इजरायल दो ऐसे देश हैं जो आतंकवाद से लड़ रहे हैं। वह चुनौतियों को, मूल्यों को और अधिकारों को साझा करते हैं। यह भविष्य में भी ऐसे ही रहेगा।

गौरतलब है कि उरी में सेना कैंप पर हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है वहीं, पड़ोसी देश बाज न आते हुए कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय मंच का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहा है। पाक पीएम नवाज शरीफ इसी कोशिश में यूएन के मंच से हिजबुल आतंकी बुरहान वानी को युवा नेता बता चुके हैं। दोनों देशों के संबंध इस वक्त बेहद तनावग्रस्त हैं और ऐसे वक्त में इजरायल का बयान बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है।