लखनऊ: आल इण्डिया सुन्नी बोर्ड ने कश्मीर में 17 फौजियों की शहादत पर अफसोस का इज़हार किया है। बोर्ड ने कहा कि कश्मीर में काफ़ी समय से जारी तशद्दुद, खूंरेज़ी और जुल्म व ज़्यादती को फौरन बन्द किया जाये। बोर्ड ने सरकार पर ज़ोर दिया कि कश्मीर का मसला बहुत ज़िम्मेदारी से अहिंसा के बिना आपसी भाई चारे के ज़रिये अमन व शान्ति के माहौल में जल्द से जल्द हल किया जाये।
बोर्ड के ज़िम्मेदारों ने कहा कि उनका मानना है कि खूंरेज़ी, जुल्म व ज़्यादती और हिंसा से कोई भी समस्या हल नहीं होती बल्कि उससे बहुत से बेगुनाह लोगों की जानें जाती हैं।