वादी में अम्न व अमान क़ायम रहने की दुआएं कीं

लखनऊ: मौलाना मुहम्मद सुफियान निज़ामी तर्जुमान दारूल उलूम फरंगी महल लखनऊ ने अपने एक बयान में उरी, बारामूला, (जम्मू कश्मीर) के फौजी कैम्प पर आत्मघाती हमले की निंदा की है। इस हमले में 17 फौजी हलाक और 19 ज़ख़्मी हुए हैं।
मौलाना ने कश्मीर में 2 महीने से अधिक समय से जारी फसाद, जुल्म व ज़्यादती और बदअमनी पर गहरी तश्वीश का इज़हार करते हुए केन्द्रीय और राज्य सरकार से मांग की कि आपसी भाई-चारे, और पुर अमन माहौल में कश्मीर के मसले को जल्द से जल्द हल किया जाये ताकि इन्सानी जानों का नुक्सान न हो।
उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म को जुल्म व ज़्यादती, फसाद और नाइंसाफी बिल्कुल पसन्द नहीं है इस लिये मसले को पुरअमन और शान्ति के माहौल में हल किया जाये। मौलाना ने कश्मीर के मसाएल के लिये बारगाहे इलाही में दुआएं कीं।