परिवहन के लिए भारत के सबसे बड़े मंच ओला ने आज ऐलान किया है कि शीर्ष पायदान की कम्पनियां जैसे एयरटेल, रिलायन्स एडीएजी, लार्सन एण्ड टुब्रो लिमिटेड और गोदरेज इसकी अनूठी एन्टरप्राइज़ पेशकश- ओला कोरपोरेट को अपनाने वाली नई कम्पनियां हैं। ओला कोरपोरेट पहले से देश के 100 से ज़्यादा शहरों में 200,000 से अधिक कर्मचारियों को कारोबार सम्बन्धी यात्रा का निर्बाध अनुभव प्रदान करती है। विभिन्न श्रेणियों जैसे ओला माइक्रो, ओला मिनी, ओला प्राइम, ओला रेंटल, ओला लक्स और ओला शेयर पर राईड के विकल्पों के अलावा; ओला कोरपोरेट ने सही मायनां में उद्यम वर्ग का उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए कम्पनियों की एचआरएमएस एवं व्यय प्रबंधन प्रणाली के साथ समेकन शुरू किया है। ओला ने अपने प्लेटफॉर्म पर पोस्ट-राईड, अप्रूवल प्रणाली (राईड के बाद अनुमोदन प्रणाली) की शुरूआत भी की है जिसके द्वारा कम्पनियों के मैनेजर अपनी टीम के द्वारा ली जाने वाली राईड को टै्रक और अनुमोदित (अप्रूव) कर सकते हैं। जानी मानी कम्पनियां जैसे एयरटेल, रिलायन्स एडीएजी, लार्सन एण्ड टुब्रो लिमिटेड और गोदरेज ओला की कोरपोरेट सेवाओं के साथ कारोबार यात्रा के व्यय में 60 फीसदी तक की कमी लाएंगी।

इस मौके पर ओला कोरपोरेट के हैड अंकित जैन ने कहा, ‘‘हमने साल की शुरूआत में ओला कोरपोरेट का लॉन्च किया, इसके द्वारा हम ओला के प्रोद्यौगिकी प्लेटफॉर्म के माध्यम से अधिकारियों के लिए कारोबार सम्बन्धी यात्रा को सहज बनाते हैं। हमें खुशी है कि हम देश के अग्रणी संगठनों को अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रहें हैं। हमें विश्वास है कि हमारी यह सेवा अपने विशेष फीचर्स के चलते सैकंड़ों-हज़ारों पेशेवरों को पैसा वसूल सेवाएं उपलब्ध कराएगी और उनकी कारोबार सम्बन्धी यात्रा के अनुभव को बेहद सहज एवं सुगम बनाएगी। ओला कोरपोरेट भारत में एन्टरप्राइज़ ट्रांसपोर्ट के विकास में अग्रणी है। यह अद्वितीय एवं अनुकूलित समाधानों के माध्यम से लाखों भारतीयों को परिवहन के सुविधाजनक साधन उपलब्ध कराने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’