लखनऊ: काफ़ी उठापटक के बाद आख़िरकार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चाचा और काबिना मंत्री शिवपाल यादव को सिंचाई और राजस्व विभाग वापस दे दिए हैं. अब शिवपाल को 13 विभागों की जिम्मेदारी दी गई हैं। पुरानों विभागों के साथ 2 नए विभाग की जिम्मेदारी भी शिवपाल को दी गई है, जिनमें चिकित्सा शिक्षा, आयुष और लघु सिंचाई विभाग भी शामिल हैं हालांकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीडब्लूडी विभाग अपने ही पास रखा है। अखिलेश ने मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राजभवन को पत्र भी भेज दिया है। बता दें कि पहले शिवपाल के पास केवल 11 मंत्रालय ही थे।
लखनऊ में शिवपाल के आवास पर बधाई देने पहुंचे सीएम अखिलेश ने उनके साथ चाय पीयी। सूत्रों के मुताबिक लंच पर दोनों के बीच बातचीत भी हुई, लेकिन उनके बीच कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई। इस दौरान शिवपाल यादव की पत्नी सरला और अखिलेश की पत्नी डिंपल भी मौजूद थीं।

इससे पहले सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा दखल दिए जाने बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नरम रुख दिखाते हुए एक ट्वीट करते हुए चाचा शिवपाल यादव को तीन महत्वपूर्ण मंत्रालय देने की बात कही थी, जो उनसे पिछले हफ्ते छीन लिए थे.

इससे पहले, शुक्रवार को मुलायम सिंह, शिवपाल यादव और अखिलेश यादव ने 30 मिनट तक मुलाकात की थी. इसके बाद सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने कहा था कि पार्टी में मतभेद नहीं हैं, हम सब साथ हैं. मेरे रहते पार्टी में फूट नहीं हो सकती, हालांकि परिवार में कभी-कभी मतभेद हो जाता है.
मुलायम ने आगे यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मेरी बात कभी नहीं टालेंगे. अखिलेश-शिवपाल-रामगोपाल में कोई झगड़ा नहीं है. उन्होंने यह भी साफ किया था कि गायत्री प्रजापति फिर मंत्री बनेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई रद्द कर दी गई है.दिया था।