लखनऊ : उ0 प्र0 उर्दू अकादमी की ओर से ऐतिहासिक नगरी देवबन्द ज़िला सहारनपुर में एक भव्य ’’उर्दू दरवाज़ा’’ का निर्माण किया जा रहा है । इसके शिलान्यास पट का लोकार्पण मुख्य मंत्री उ0 प्र0 श्री अखिलेश यादव के कर कमलों द्वारा मुख्य मंत्री आवास 5-कालीदास मार्ग पर सम्पन्न हुआ मुख्य अतिथि के रूप में श्री अखिलेश यादव, मुख्य मंत्री, उ0 प्र0 मौजूद रहे और अध्यक्षता श्री मो0 आज़म ख़ॉं नगर विकास मंत्री, उ0 प्र0 ने की । उ0 प्र0 उर्दू अकादमी का यह कार्य इसलिये भी सराहनीय है कि 30ग45 फुट का यह दरवाज़ा लाल पत्थर से निर्मित है। यह उर्दू दरवाज़ा विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षा संस्था दारूम उलूम देवबन्द के सबसे पहले छात्र स्वतंत्रता संग्राम के नायक प्रसिद्ध और शिक्षविद् शेख़ुल हिन्द हज़रत मौलाना महमूदुल हसन की स्मृति में बनाया जा रहा है । इस दरवाज़े के शिलान्यास पट का लोकार्पण अखिलेश यादव मुख्य मंत्री एवं श्री मो0 आज़म ख़ॉं नगर विकास मंत्री ने अपने कर कमलों द्वारा सम्पन्न किया । इस अवसर पर मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव ने बोलते हुए कहा कि यह उर्दू दरवज़ा जहॉं उर्दू को समर्पित है वहीं यह एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को भी समर्पित है। इसके लिये मैं उ0 प्र0 उर्दू अकादमी और उसके चेयरमैन डा0 नवाज़ देवबन्दी जी को मुबारक बाद देना चाहता हूॅं कि जहॉं उन्होंने एक शानदार और भव्य उर्दू दरवाज़ा के निर्माण का इरादा किया और उसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शेखुल हिन्द हज़रत मौलाना महमूदुल हसन को समर्पित करके एक नया अध्याय रचा । इसको उर्दू वाले भी याद रखेगें और इसको स्वतंत्रता और देश से प्रेम करने वाले हर एक भारतीय नागरिक याद रखेगा । उन्होंने कहा कि उ0 प्र0 उर्दू अकादमी ने कम से कम समय में सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य किया है जो उर्दू वालों और अल्पसंख्यक वर्ग के लिये बेहतरीन तोहफे हैं । समाजवादी सरकार का यही उद्देश्य है कि प्रदेश का हर वर्ग, हर धर्म और हर भाषा का व्यक्ति उन्नति करे और आगे बढ़े । हमारी सरकार ने उ0 प्र0 उर्दू अकादमी के माध्यम से रफीकुल मुल्क मुलायम सिंह यादव उर्दू आई0ए0एस0 स्टडी सेन्टर लखनऊ की स्थापना करके एक नये कीर्तिमान को जन्म दिया है । जहॉं से अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब और बेसहारा छात्र एवं छात्राएॅं निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करके