राहुल गाँधी को बताया अच्छा लड़का, कही दोस्ती की बात

लखनऊ: अखिलेश ने राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में राहुल की किसान यात्रा के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, राहुल जी बहुत अच्छे इंसान हैं, बहुत अच्छे लड़के हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश में और ज्यादा से ज्यादा आना चाहिए और ज्यादा रहना चाहिए. कोई ज्यादा रहेगा तो हमारी दोस्ती उससे होगी. इसमें तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी. दो अच्छे लोग मिल जाएं तो क्या खराबी है.’’

यह पूछे जाने पर कि क्या उनके इस बयान को कांग्रेस से गठबंधन की संभावना से जोड़कर देखा जा सकता है, उन्होंने कहा, दो अच्छे लोग मिलते हैं तो इसमें राजनीति की बातें क्यों करते हो.’’ मुख्यमंत्री ने मंत्रिमण्डल की बैठक में लिए गए निर्णयों की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने समायोजन की मांग को लेकर अर्से से आंदोलन कर रहे बीपीएड डिग्रीधारकों को सरकारी स्कूलों में मानदेय के आधार पर भर्ती करने का फैसला किया है. सीमित संसाधनों के बावजूद 30 हजार से अधिक बीपीएड डिग्रीधारकों को सरकारी स्कूलों में रखा जाएगा.

उन्होंने बताया कि मंत्रिमण्डल ने आने वाले समय में आम जनता को स्मार्टफोन देने के संबंध में भी फैसला किया है.इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द ही शुरू होंगे. अखिलेश ने बताया कि कैबिनेट ने विधवा पेंशन को 300 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए करने तथा वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को प्रोत्साहन मानदेय देने का भी फैसला किया है.

उन्होंने बताया कि बैठक में सीतापुर में आचार्य नरेन्द्रदेव की याद में एक पार्क बनाने तथा जौनपुर में 400 किलोवाट का बिजलीघर बनाने का निर्णय लिया गया है.