नई दिल्ली: राजधानी, दूरंतो और शताब्दी ने 9 सितंबर से किराए में बढोतरी कर दी जाएगी। बढ़ी हुई दरें फ्लेक्सी फेयर सिस्टम पर आधारित होगी। इस नई प्रणाली के तहत इन ट्रेनों में हर दस फीसदी टिकट बुकिंग के बाद किराए में दस फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी। आपको बताते चलें कि यह नई व्यवस्था फर्स्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास को छोड़कर सभी क्लास में ये नई व्यवस्था लागू होगी।

भारतीय रेलवे के मुताबिक, नया सिस्टम 9 सितंबर से लागू होगा। यह किराया पहली 60 फीसदी सीटों पर लागू नहीं होगा। बाकी 40 फीसदी सीटों पर यात्रियों को डेढ़ गुना तक किराया देना पड़ सकता है।