होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने आज अपनी बहु-प्रशंसित स्पोर्ट्स बाईक – सीबी होरनेट 160 आर के विशेष संस्करण का अनावरण किया।

कमाल का परफोर्मेन्स देने वाला सीबी होरनेट 160 आर का यह विशेष संस्करण दो नए शानदार रंगों -स्ट्राइकिंग ग्रीन और मार्स ओरेन्ज के साथ बेहतर स्पोर्टी कैरेक्टर का अनुभव प्रदान करता है, इसके अलावा स्ट्राइकिंग रिम स्ट्राइप्स से युक्त 5 स्पोेक स्प्लिट एलाॅय व्हील्स इसे और अधिक आकर्षक बनाते हैं।

बाईक प्रेमियों को अधिक आकर्षक स्पोर्टी लुक की बाईक उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ यह विशेष संस्करण बाज़ार में उतारा गया है। मौजूदा ग्राहक भी ये नए स्पोर्टी ग्राफिक्स अपनी बाईक में इन्सटाॅल करवा सकते हैं, जो होण्डा की सभी डीलरशिप्स में उपलब्ध होंगे।

163 सीसी इंजिन के द्वारा पावर्ड सीबी होरनेट 160 आर का इंजिन इस सेगमेन्ट में सबसे पावरफुल है। कम टोर्क देने वाला इसका अत्याधुनिक इंजिन 10ः1 के कम्प्रेशन अनुपात के साथ पावरफुल प्रदर्शन देता है। इसके अलावा इंजिन का काउन्टर बैलेन्स इसमें पैदा होने वाले कम्पन यानि वाइब्रेशन को कम करता है। यह कम आरपीएम से उच्च आरपीएम तक स्मूद एक्सेलरेशन देता है। क्रान्तिकारी (होण्डा इको टेकनोलोजी) के द्वारा पावर्ड यह लोंग स्ट्रोक इंजिन एक्स्ट्रा टोर्क और सुपर माइलेज का अनुभव प्रदान करता है। सीबी होरनेट 160 आर इस श्रेणी की पहली मोटरसाइकलों में से एक है जो अप्रैल 2017 के विनियमों के अनुसार बीएस- प्ट मानदण्डों पर खरी उतरती हैं।

‘‘शुरूआत से ही सीबी होरनेट 160 आर को युवा मोटरसाइकल प्रेमियों से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। ऐसे में अत्याधुनिक स्टाइल से युक्त इस नए संस्करण का लाॅन्च उन्हें कमाल का अनुभव प्रदान करेगा।’’ होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड में सेल्स एण्ड मार्केटिंग के सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा।