सुल्तानपुर। प्रदेश में अपने राजनैतिक वजूद को तलाशती कौमी एकता दल ने पूर्वांचल के विकास का मुद्दा छेड़ा है। कादीपुर में आयोजित एक रैली में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात को बल देते हुए कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार बने पूर्वांचल का विकास नही हो सकता।
रविवार को कादीपुर सुरक्षित सीट से चुनावी मैदान में उतरे चंद्रभान गौतम द्वारा आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष तारिक शमीम ने कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार न होने की वजह से पूर्वांचल के विकास में रोड़ा पैदा हो रहा है। अबतक प्रदेश सरकार ने विकास योजना में सबसे ज्यादा पूर्वांचल की अनदेखी किया है। श्री शमीम ने कहा कि
उनकी पार्टी पूर्वांचल को उसका हक दिलाने की लड़ाई लड़ रही है और पार्टी ने कभी भी जाति और धर्म की राजनीति नहीं किया। समाजवादी पार्टी से एक बार फिर चल रही समझौते की चर्चाओं के जवाब में उन्होंने कहा कि उनका दल हर उस दल से गठबंधन कर सकता है जो साम्प्रदायिकता के खिलाफ हो।
यहां श्री शमीम ने अपनी पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार द्वारा निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।