ए. जी. फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हिंदी फ़िल्म ''अनजाना इश्क़'' का निर्माण होने जा रहा है जिस की शूटिंग लखनऊ में की जाएगी ! इस रोमांटिक लव स्टोरी मे 7 गीत है जिनको अफ़रोज़ खान के संगीत निर्देशक मे तैयार किया गया है .यह शायद बॉलीवुड की पहली मूवी है जिसमे 2 क़व्वाली रखी गयी है और साथ में इसके निर्माता सूफ़ी सिलसिला से अकीदत रखने वाले एम. ए. अंसारी है. उनके फ़िल्म प्रोडक्शन मे उतरने पर तरह तरह की बाते हो रही है वही दूसरी ओर फ़िल्म पर भी कई तरह के कयास लगाये जा रहे है. अंसारी जी की माने तो यह एक पारिवारिक फ़िल्म होगी, लेकिन उनकी बातो मे कितनी सच्चाई है यह तो फ़िल्म आने के बाद ही मालूम पड़ेगा. इस फिल्म मे मोहम्मद अज़ीज़,राजा हसन, अलतमश फरीदी, अरविंदर सिघ्, सना खानने अपनी मधुर आवाज़ दी है जबकि फ़िल्म मे बतौर कलाकार अंसारी जी के भाई कमल हसन पहली बार रुपहले परदे पर दस्तक दे रहे है. जबकि उनके सबसे छोटे भाई शकील अंसारी एक मुख्य भूमिका मे नजर आएँगे. फ़िल्म में नवाब आरज़ू ,साबिर जलालवादी साजन हरहरपुरी.,सचिदानंद पाण्डेय कवच,मोहम्मद अतीक,अख्तर मौज ने गीत लिखे है फ़िल्म की कहानी शाहीन अंसारी ने लिखी है जबकि इसके डायलॉग शिराज़ी ज़ैगम ने कलमबद्द् किये है.फ़िल्म मे बतौर कास्टिंग डायरेक्टर धनञ्जय गलानी,सिनेमेटोग्राफर अकरम खान ,प्रोडक्शन मेनेजर सर्विन्दर राज,प्रोडक्शन कंट्रोलर वली हुसैन है.सहयोगी निर्देशक सुजीत चौहान है.कार्यकारी निर्माता असलम अंसारी है.एडीिटग सन्तोश और् इ:पी: ए०पी०सिघ है जबकि फ़िल्म के निर्देशक कई लघु और डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन कर चुके संजीव त्रिगुणायत है.उनको यू०पी० मे लोग जुझारू फिल्म निर्देशको कि श्रेणी जानते है ! अक्तूबर् से फिल्म की शूटिंग लखनऊ के खूबसुरत लोकेशन किया जायेगा साथ ही फिल्म् को दिसम्बर् मे रिलीज़ करने की योजना है ! अनजाना इश्क़ अनजाने दर्शको को खुद से कैसे जोडेगी यह तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा