लखनऊ,: दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन ने आज अपने उपभोक्ताओं के लिए एक महीने तक चलने वाले वोडाफोन डिलाईट्स बोनान्ज़ा की घोषणा की है। यह बोनान्ज़ा अधिकतर प्री-पैड पैक्स पर अतिरिक्त डेटा के फायदे उपलब्ध कराएगा। उपभोक्ता अपने मौजूदा पैक्स पर 67 फीसदी तक अतिरिक्त डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इस अतिरिक्त मूल्य के द्वारा वे लम्बे समय तक आॅनलाईन रहकर मोबाइल इन्टरनेट का लुत्फ़ उठा सकते हैं। यह आॅफर सीमित तरीके से इन्टरनेट का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए इन्टरनेट को किफ़ायती बनाएगा, साथ ही पहली बार आॅनलाईन आने वाले उपयोगकर्ताओं को भी प्रोत्साहित करेगा।

डेटा के इन नए प्लान्स के तहत 3 जीबी मासिक रीचार्ज पैक जो पहले तकरीबन 650 रु का था, अब 67 फीसदी अतिरिक्त डेटा के साथ 5 जीबी डेटा उपलब्ध कराएगा। इसी तरह 449 रु का 3जी 4जी पैक 50 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 2 जी के बजाए 3 जी डेटा पेश करेगा। 999 रु का 3जी 4जीबी पैक अब 54 फीसदी वृद्धि के साथ 10 जी डेटा उपलब्ध कराएगा।

5 दिन की वैद्यता से युक्त 39 रु का 2जी साॅकेट पैक अब 41 फीसदी वृद्धि के साथ 160 एमबी के बजाए 225 एमबी डेटा उपलब्ध कराएगा, वहीं 1 दिन की वैद्यता वाला 12 रु का 3जी 4जी साॅकेट पैक अब 67 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 30 एमबी के बजाए 50 एमबी डेटा उपलब्ध कराएगा।